कांकेर – शिवसेना जिला ईकाई कांकेर द्वारा शिवसेना पक्ष प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे का 65 वां जन्मदिन शासकीय जिला अस्पताल कोमलदेंव में मरीजों को फल भेंट कर मरीजों का स्वास्थ्य जल्द स्वस्थ होने की कामना कर मनाया गया। शिवसेना कांकेर जिला प्रभारी महेश वासुदेव दुबे ने बताया कि आज देश के सभी शिवसैनिकों के लिए बड़ी खुशी का दिन है क्योंकि आज ही की दिन सभी शिवसैनिकों के दिलों में राज करने वाले हमारे प्रेरणा स्रोत माननीय उद्धव बाला साहेब ठाकरे का जन्मदिवस है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री रहते हुए उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने गरीब, मजदूर, किसान, के लिए अन्याय, अत्याचार, शोषण की विरूद्ध संघर्ष कर आमजनता की हित में बहुत अच्छा कार्य किया। जनसेवा के कार्य कर करोना काल में लाखों गरीबों के लिए शिवभोजन उपलब्ध करवाएं।कोरोना वायरस महामारी में अन्य प्रदेश से फंसे हजारों लोगों को घर पहुंचाकर सभी को प्रभावित किया। श्री दुबे ने आगे कहा शिवसेना पार्टी 80% समाज सेवा 20% राजनीति के उद्देश्य से कार्य करता है। आज शिवसेना पदाधिकारी के द्वारा पूरे प्रदेश में रक्तदान, वृक्षारोपण, गरीब बच्चों को काफी पेन, अंगवस्त्र इत्यादि जनसरोकार कार्य किया जा रहा है। शिवसेना कांकेर जिला में लगातार गरीब, मजदूर, किसान के लिए विगत 42 वर्षों से निरंतर संघर्षरत है। और आम जनता को उसके हक और अधिकार दिलाने का कार्य कर रही है। विदित हो शिवसेना संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट वंदनीय बालासाहेब ठाकरे जी द्वारा 19 जून सन् 1966 को मुंबई के शिवाजी पार्क में पार्टी का निर्माण जिस उद्देश्य से किया गया था। उस उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने का पदाधिकारी द्वारा आज संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी महेश(वासु) दुबे मोनू यादव रोशन नाग इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे। 
2025-07-27











