सूरजपुर, 27 जुलाई 2025 –
आज शिवसेना इकाई सूरजपुर के द्वारा पार्टी प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे जी का 65वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सूरजपुर जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम की शुरुआत उद्धव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके पश्चात केक काटा गया और उपस्थित जनों के बीच मिठाइयाँ बांटी गईं। सभी कार्यकर्ताओं ने उद्धव जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव ने कहा, “उद्धव जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका नेतृत्व, संघर्ष और दूरदृष्टि हमें सदैव मार्गदर्शन देती रही है।”
कार्यक्रम का आयोजन पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भागीदारी निभाई।











